राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र स्थित है?

(A) डूमाड़ा, अजमेर में
(B) मण्डोर, जोधपुर में
(C) बीछवाल, बीकानेर में
(D) दुर्गापुर, जयपुर में

environment
Question Asked : RPSC RAS 2018

Answer : डूमाड़ा, अजमेर में

राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र राजस्थान के अजमेर जिला स्थित डूमाड़ा में है। इसकी स्थापना 22 अप्रैल, 2000 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा नौवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई। एनआरइसीएसएस की स्थापना की मुख्य उद्देश्य बीज मसाले विशेष रूप से उत्पादकता और घरेलू माँग, निर्यात एवं मूल्य के सन्दर्भ में गुणवत्त में सुधार करना है। यह देशभर के विभिन्न संस्थान और भारत तथा इसके शेयर होल्डर में बीज मसाले के उत्पादन की बेहतरी के लिए कार्यरत है।
Tags : कहाँ राजस्थान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rashtriya Beejiy Masala Anusandhan Kendra Sthit He