माया तेरे तीन नाम, परसू, परसा, परसराम का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) खराब और बुरे आचरण वालों की संगति का असर पड़ता है
(B) अच्छी चीज से किसी निम्नकोटि की वस्तु की तुलना नहीं हो सकती
(C) बुरा व्यक्ति कभी अच्छा व्यक्ति नहीं बन सकता
(D) धन ही प्रतिष्ठा का मूल है। धनवान की सब इज्जत करते है

Answer : धन ही प्रतिष्ठा का मूल है। धनवान की सब इज्जत करते है

Explanation : माया तेरे तीन नाम, परसू, परसा, परसराम का अर्थ maya tere teen naam parsu parsa parasram है 'धन ही प्रतिष्ठा का मूल है। धनवान की सब इज्जत करते है।' हिंदी लोकोक्ति माया तेरे तीन नाम, परसू, परसा, परसराम का वाक्य में प्रयोग होगा – शहर में सर्वाधिक धनी होने के कारण सेठ धनी राम की पूरे शहर में मान प्रतिष्ठा है, यानी 'माया तेरे तीन नाम, परसू, परसा, परसराम'।  हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'माया तेरे तीन नाम, परसू, परसा, परसराम' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे हिंदी लोकोक्तियाँ हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Maya Tere Teen Naam Parsu Parsa Parasram