मान न मान मैं तेरा मेहमान का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) सेवा करने वाले को अच्छा फल मिलता है
(B) दूसरे की गलती की फल कोई और भोगे
(C) किसी बड़े की गलती के लिए छोटे को दोषी ठहराना
(D) जबरदस्ती गले पड़ना

Answer : जबरदस्ती गले पड़ना

Explanation : मान न मान मैं तेरा मेहमान का अर्थ maan na maan main tera mehmaan है 'जबरदस्ती गले पड़ना।' हिंदी लोकोक्ति मान न मान मैं तेरा मेहमान का वाक्य में प्रयोग होगा – मैंने रविन्द्र को बुलाया तो था नहीं। मान न मान मैं तेरा मेहमान की भांति जबरदस्ती सभा में शामिल हो गया।  हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'मान न मान मैं तेरा मेहमान' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे हिंदी लोकोक्तियाँ हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Maan Na Maan Main Tera Mehmaan