भई गति सांप छछूंदर केरी का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) बहुत प्रताड़ित करना
(B) दिखावा ही दिखवा, आडम्बर ही आडम्बर
(C) कश्मकश में पड़ना/दुविधा में पड़ना/बहुत विषम स्थिति में होना
(D) प्रत्येक प्रकार से राजनीतिज्ञों की शतरंजी चालें देखकर धूर्त होना

Answer : कश्मकश में पड़ना/दुविधा में पड़ना/बहुत विषम स्थिति में होना

Explanation : भई गति सांप छछूंदर केरी का अर्थ bhai gati saap chachundar keri है 'कश्मकश में पड़ना/दुविधा में पड़ना/बहुत विषम स्थिति में होना।' हिंदी लोकोक्ति भई गति सांप छछूंदर केरी का वाक्य में प्रयोग होगा – देश में साम्यवादी विचार धारा का प्रभाव बढ़ने पर सम्प्रदायवादियों की 'भई गति सांप छछून्दर केरी' की स्थिति हो जायेगी।  हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'भई गति सांप छछूंदर केरी' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे हिंदी लोकोक्तियाँ हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhai Gati Saap Chachundar Keri