धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) जैसा मालिक वैसे उसके कर्मचारी
(B) जैसा दोगे वैसा लोगे
(C) जो कहीं का न हो। जिसका कहीं आदर न हो
(D) बाप का असर बेटे पर पड़ता है

Answer : जो कहीं का न हो। जिसका कहीं आदर न हो

Explanation : धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का का अर्थ dhobi ka kutta na ghar ka na ghaat ka  है 'जो कहीं का न हो। जिसका कहीं आदर न हो।' हिंदी लोकोक्ति धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का का वाक्य में प्रयोग होगा – जो नेता मंत्री बनने की अभिलाषा में अपनी पार्टी को छोड़कर दल बदल लेते हैं उन्हें सार्वजनिक चुनाव में वोट न देकर जनता उन्हें जब सबक सिखाती है तो उनकी स्थिति धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का वाली हो जाती है।  हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे हिंदी लोकोक्तियाँ हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dhobi Ka Kutta Na Ghar Ka Na Ghaat Ka