चुड़ैल पर दिल आ जाए तो परी भी क्या चीज है का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) किसी काम के लिए ऐसी शर्त रखना, जो पूरी न हो सके।
(B) दबाव डालने से काम निकलता है
(C) जो पसंद हो वह सब से अच्छी भले ही दूसरों के लिए खराब हो
(D) सदैव एक-सा बना रहना

Answer : जो पसंद हो वह सब से अच्छी भले ही दूसरों के लिए खराब हो

Explanation : चुड़ैल पर दिल आ जाए तो परी भी क्या चीज है का अर्थ chudail par dil aa jaye to pari bhi kya cheej hai है 'जो पसंद हो वह सब से अच्छी भले ही दूसरों के लिए खराब हो।' हिंदी लोकोक्ति चुड़ैल पर दिल आ जाए तो परी भी क्या चीज है का वाक्य में प्रयोग होगा – काली बदसूरत राम प्यारी से उसका दिल लगना चुड़ैल पर दिल आ जाए तो परी भी क्या चीज है' के जैसा है। हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'चुड़ैल पर दिल आ जाए तो परी भी क्या चीज है' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे हिंदी लोकोक्तियाँ हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chudail Par Dil Aa Jaye To Pari Bhi Kya Cheej Hai