दुनिया की पहली महिला एयर होस्टेस कौन थी?

दुनिया की पहली महिला एयर होस्टेस एलेन चर्च थी। जो वर्ष 1930 में दुनिया की पहली महिला एयर होस्टेस बनीं। वह फ्लाइट के पैसेंजर की खाने-पीने की चीजों के साथ ही विश्राम तक का इंतजाम करती थीं। पायलट के खाने-पीने की हर जरूरत का भी वे बराबर ख्याल रखती थीं। उनके पास नर्स का लाइसेंस भी था। इनसे पहले एयरलाइंस में पुरुष ही एयर होस्टेस होते थे। दुनिया के सबसे पहले एयर होस्टेस हेनरिक कुबिस थे, जिन्होंने 1912 से हवाई जहाज में लोगों को अटैंड करने का काम करना शुरू किया था। एलेन चर्च का जन्म अमेरिका के छोटे से शहर लोवा में 22 सितंबर 1904 में हुआ था। 25 साल की एलेन चर्च को युनाइटेड एयरलाइंस ने भर्ती किया था, ताकि वो डरे हुए मुसाफिरों को संभाल सकें। चर्च ने बोइंग एयर ट्रांसपोर्ट फ्लाइट से इसकी शुरुआत की थी। चर्च के पास ट्रेंड नर्स का लाइसेंस होने के साथ ही पायलट का भी लाइसेंस था। चर्च के बाद महिला एयर होस्टेस को भर्ती किए जाने का सिलसिला शुरू हुआ था।

(A) ​नीरजा भनोट
(B) सैली राइड
(C) एलेन चर्च
(D) एलिसा लेओनिडा जमफिरेसको

airplane

Answer : एलेन चर्च

Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Duniya Ki Pahli Mahila Air Hostess Kaun Thi