एक अनार सौ बीमार का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) बड़े लोग कान के कच्चे होते हैं
(B) वह वस्तु जिसकी लालसा या इच्छा सभी को हो पर उपलब्धता कम हो
(C) चुप्पा बहुत होशियार होता है
(D) रक्षक ही जब भक्षक हो जाए तो कोई विकल्प नहीं

Answer : वह वस्तु जिसकी लालसा या इच्छा सभी को हो पर उपलब्धता कम हो

Explanation : एक अनार सौ बीमार का अर्थ ek anar sau bimar है 'वह वस्तु जिसकी लालसा या इच्छा सभी को हो पर उपलब्धता कम हो।' हिंदी लोकोक्ति एक अनार सौ बीमार का वाक्य में प्रयोग होगा – मिलिट्टी कैंटीन में सैमसंग कम्पनी की वाशिंग मशीन आयी है लेकिन मांग के अनुपात में उनकी संख्या इतनी कम है कि एक अनाज सौ बीमार वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'एक अनार सौ बीमार' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे हिंदी लोकोक्तियाँ हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ek Anar Sau Bimar