उलटा चोर कोतवाल को डांटे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) गुप्त परामर्श एकान्त में करने पर भी सतर्क रहना चाहिए
(B) जिससे लाभ हो, उसकी खरी-खोटी भी बुरी नहीं लगती
(C) अस्थिर, अनिश्चात्मक धारणा हानिकर होती है, मन की स्थिरता कल्याणकर है
(D) दोषी व्यक्ति निर्दोषी पर दोष लगाये/अपराध करने पर लज्जित होने के बजाय अकड़ दिखाना

Answer : दोषी व्यक्ति निर्दोषी पर दोष लगाये/अपराध करने पर लज्जित होने के बजाय अकड़ दिखाना

Explanation : उलटा चोर कोतवाल को डांटे का अर्थ ulta chor kotwal ko daante है 'दोषी व्यक्ति निर्दोषी पर दोष लगाये/अपराध करने पर लज्जित होने के बजाय अकड़ दिखाना।' हिंदी लोकोक्ति उलटा चोर कोतवाल को डांटे का वाक्य में प्रयोग होगा – क्षेत्रीय विकास अधिकारी ने समय पर बीज उपलब्ध नहीं कराया और ऊपर से किसानों को डांटा रहा था। यह तो यही बात हुई कि उलटा चोर कोतवाल को डांटे। हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'उलटा चोर कोतवाल को डांटे' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे हिंदी लोकोक्तियाँ हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ulta Chor Kotwal Ko Daante