आगे नाथ न पीछे पगहा का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) नकर और उचित पारिश्रमिक देने से काम अच्छा होता है।
(B) दूसरे के बल पर काम करना
(C) जिसका कोई न हो
(D) अधिक परिश्रम के बाद साधारण लाभ

Answer : जिसका कोई न हो

Explanation : आगे नाथ न पीछे पगहा का अर्थ aage nath na piche pagha है 'जिसका कोई न हो।' हिंदी लोकोक्ति आगे नाथ न पीछे पगहा का वाक्य में प्रयोग होगा – नि:सन्तान संगत लाला अधिक धन इकठ्ठा करने की चिंता में रहते हैं। 'आगे नाथ न पीछे पगहा' की स्थिति में भी उनका धन के प्रति यह लोभ विस्मय उत्पन्न करता है। हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'आगे नाथ न पीछे पगहा' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे हिंदी लोकोक्तियाँ हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aage Nath Na Piche Pagha