थर्रा जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) डर जाना
(B) धोखे की टट्टी
(C) आराम मिलना
(D) अनपढ़ होना

Answer : डर जाना

Explanation : थर्रा जाना मुहावरे का अर्थ डर जाना होता है। थर्रा जाना मुहावरे का वाक्य प्रयोग – कठोर और निर्देयी थानेदार को देखते ही चोर थर्रा गया और उसने चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया। मुहावरा शब्द एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ होता है–अभ्यास करना। मुहावरे वाक्य के अंश होते हैं। मुहावरों से सामान्य अर्थ नहीं बल्कि, विशेष अर्थ निकलता है। इनके प्रयोग से भाषा में सरसता व रोचकता आ जाती है। इनका प्रयोग वाक्यों में ही जाने वाली अन्य बातों के साथ जुड़कर होता है। वाक्यों में मुहावरों का प्रयोग किया जाता है, अर्थों का नहीं। हिंदी के कुछ विद्वान मुहावरा को वाग्धारा अथवा रोजमर्रा भी कहते है। किंतु प्रचलित भाषा में मुहावरा ही है।
Tags : मुहावरे सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tharra Jana Muhavare Ka Arth