स्थानकवासी संप्रदाय का संबंध किससे है?

(A) बौद्ध मत
(B) जैन मत
(C) वैष्णव मत
(D) शैव मत

asked-questions
Question Asked : Civil Services (Preliminary) Examination, 2018

Answer : जैन मत

स्थानकवासी संप्रदाय का संबंध जैन मत से है। स्थानकवासी जैन सम्प्रदाय श्वेताम्बर का एक आधुनिक उपसम्प्रदाय है। इस सम्प्रदाय की स्थापना 17वीं सदी में लौकाशाह के नेतृत्व में हुई थी, जो पहले 'लुंपाक' या 'लौकागच्छ' कहलाने वाले आमूर्ति पूजक सम्प्रदाय के सदस्य थे। लुपांक तथा लौकागच्छ दोनों समूहों की आस्था इस तर्क पर आधारित है कि जैन धर्मशास्त्रों में मूर्ति पूजा का उल्लेख नहीं है। इस समूह को कभी-कभी 'ढूँढिया' (खोजने वाला) भी कहते हैं। स्थानकवासियों से एक और समूह 'तेरापंथी' निकला जिसकी स्थापना 18 वीं सदी में नाम ने की थी।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sthanakvasi Sampraday Ka Sambandh Kisse Hai