ब्राह्मी और खरोष्ठी लिपियों का अर्थ कौन समझ पाया था?

(A) पियदस्सी
(B) कॉलिन मैकेंजी
(C) एलेक्जेण्डर कर्निघम
(D) जेम्स प्रिंसेप

asked-questions
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (I)

Answer : जेम्स प्रिंसेप (James Prinsep)

जेम्स प्रिंसेप ईस्ट इण्डिया कम्पनी में एक अधिकारी के पद पर नियुक्त था। इसने वर्ष 1838 ई. ब्राह्मी और खरोष्ठी लिपियों को पढ़ने में सफलता प्राप्त की थी। इन लिपियों का उपयोग सबसे आरम्भिक अभिलेखों और सिक्कों में किया गया था। प्रिंसेप ने अभिलेखों और सिक्कों पर पियदस्ती (प्रियदर्शी) अर्थात् सुन्दर मुखाकृति वाले राजा का नाम पढ़ा था। कुछ अभिलेखों पर अशोक का नाम भी मिलता है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Who Understood The Meaning Of Brahmi And Kharoshthi Scripts