कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किसलिए प्रसिद्ध है?

(A) शेरों के लिए
(B) गायों के लिए
(C) हाथियों के लिए
(D) बाघों के लिए

asked-questions
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

Answer : बाघों के लिए संरक्षित है

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान बाघों के लिए प्रसिद्ध है। यह मध्य प्रदेश के मण्डला जिले में स्थित है। कान्हा राष्ट्रीय पार्क की स्थापना 1 जून, 1955 को की गई तथा वर्ष 1973 में इसे बाघ रिजर्व का दर्जा दिया गया। कान्हा जीव जन्तुओं के संरक्षण के लिए विख्यात है। यह अलग-अलग प्रजातियों के पशुओं का घर है। जीव जन्तुओं का यह पार्क 940 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। रूडयार्ड किपलिंग की प्रसिद्ध किताब और धारावाहिक जंगल बुक की भी प्रेरणा इसी स्‍थान से ली गई थी।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी मध्‍य प्रदेश मध्य प्रदेश प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kanha National Park Is Famous For Which Animal