स्टार्च का शर्करा में परिवर्तित होना किसके लिए अनिवार्य है?

(A) रंध्री द्वार
(B) रंध्री संवृत्त
(C) रंध्री संघटन
(D) रंध्री संवर्धन

Answer : रंध्री द्वार

Explanation : स्टोमेटा (stomata) अर्थात् रंध्र को निरंतर खोले रखने के लिए निश्चित ऊर्जा की आवश्यकता होती है। स्टार्च (मण्ड) को शुगर (शर्करा) में परिवर्तित कर यह ऊर्जा प्रदान की जाती है। स्टोमेटा (रंध्र) के खुलने की प्रक्रिया वाष्पोत्सर्जन (tran-spiration) से संबंधित है जो पौधों द्वारा जल को ग्रहण करने अर्थात् वाष्पीकरण पर आधारित है। यह प​क्रिया मुख्यत: प्रकाश संश्लेषण के दौरान कार्बन डाईऑक्साइड और ऑक्सीजन गैसों के आने जाने के ​लिए पौधों की पत्तियों में उपस्थित छोटे-छोटे रंध्रों के खुलने से सम्पन्न होती है।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Starch Ka Sharkara Mein Parivartit Hona Kiske Liye Anivarya Hai