सितार का जनक किसको माना जाता है?

(A) मियां तानसेन
(B) बैजू बावरा
(C) अमीर खुसरो
(D) बड़े गुलाम अली खां

Answer : अमीर खुसरो

Explanation : सितार का जनक अमीर खुसरो को माना जाता है। 'सितार' या 'सहतारा' का आविष्कार 13वीं शताब्दी में अमीर खुसरों ने किया था। हिंदुस्तानी संगीत में वीणा की तरह सितार को भी प्रमुख स्थान दिया गया है। लकड़ी के सितार में राग पैदा करने के लिए धातु के पांच तार, कुछ डोरियां (इन्हें चिकारी कहा जाता है)। कुछ पतली तारें (इन्हें तराब कहते हैं) लगे होते हैं। इस वाद्य से जुड़ा हुआ सबसे चर्चित नाम पंडित रविशंकर का है। इसके बाद अन्य प्रसिद्ध सितार वादक -उत्साद विलायत खां, शाहिद परबेज, शुजात हुसैन, बुद्धादित्य मुखर्जी, निशांत खां, मणिलाल नाग, राशि मोहन भट्ट, देवद्रत चौधरी, निखिल बनर्जी हैं।
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sitar Ka Janak Kisko Mana Jata Hai