Explanation : सी.के. नायडू कप क्रिकेट से संबंधित है। इसका नामकरण सी.के. नायडू के नाम पर किया गया है जो टेस्ट मैंचों में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रथम कप्तान थे। उन्होंने 1958 तक नियमित रूप से प्रथम-श्रेणी की क्रिकेट खेली और 1963 में 68 वर्ष की आयु में अंतिम बार क्रिकेट में वापसी की। क्रिकेट खेल से सम्बंधित कप और ट्रॉफी अन्य है : एंथनी डी मैलो ट्रॉफी, एशेज, एशिया कप, बेंसन एंड हेजेस कप, बोस ट्रॉफी, चैंपियंस ट्रॉफी, चारमीनार चैलेंज कप, सी.के. नायडू ट्रॉफी, चैपल ट्रॉफी, कूच-बिहार ट्रॉफी, कोपा अमेरिका ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफभ्, गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी, जी.डी. बिड़ला ट्रॉफी, जिलेट कप, गुलाम अहमद ट्रॉफी, हुकूमत राय ट्रॉफी, आई.सी.सी. वर्ल्ड कप, आई.सी.सी. वर्ल्ड ट्वेंटी-20 ट्रॉफी, इंटरफेस कप, आई.पी.एल. ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी, जवाहरलाल नेहरू कप, लोंबार्ड बर्ल्ड चैलेंज कप, मैक्डॉवेल्स चैलेंज कप, मर्चेंट ट्रॉफी, मोइनुद्दौला कप, नेटवेस्ट ट्रॉफी, रानी झांसी ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी, रोहिंटन बेरिया ट्रॉफी, रॉथमेंस कप, सहारा कप, शारजाह कप, शीशमहल ट्रॉफी, शेफील्ड शील्ड, सिंगर कप, टैक्सको कप, टाइटन कप, विजय हजारे ट्रॉफी, विजय मर्चेंट ट्रॉफी, विज्जी ट्रॉफी, विज्डन ट्रॉफी, विल्स ट्रॉफी, वर्ल्ड सिरीज कप।
....अगला सवाल पढ़े