1857 विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार ने सिपाहियों का चयन किन प्रान्तों से किया?

(A) उत्तर प्रदेश एवं ​बिहार के ब्राह्मण
(B) पूर्व में बंगाली एवं उड़िया
(C) गोरखा, सिख एवं पंजाबी उत्तर प्रान्त से
(D) मद्रास प्रेसिडेन्सी एवं मराठा

Answer : गोरखा, सिख एवं पंजाबी उत्तर प्रान्त से

Explanation : 1857 के विद्रोह के बाद सरकार ने सिपाहियों का चयन गोरखा, सिख एवं पंजाब के उत्तर प्रांत से किया। 1857 के विद्रोह को भड़काने में उत्तर प्रदेश एवं बिहार के सैनिकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, इसलिए ब्रिटिश सरकार इन्हें संदेह की दृष्टि से देखती थी। विद्रोह के समय बंगाल सेना के 60% सैनिक अवध तथा उत्तर-पश्चिम (उत्तर प्रदेश) प्रान्त के थे।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 1857 Vidroh Ke Baad British Sarkar Ne Sipahiyo Ka Chayan Kin Pranton Se Kiya