ऐसा कौन सा पक्षी है जो अंडा नहीं देता है?

(A) मुर्गा
(B) कौवा
(C) चमगादड़
(D) फाख्ता

bird

Answer : चमगादड़

Explanation : ऐसा चमगादड़ पक्षी है जो अंडा नहीं देता है। चमगादड़ हवा में बहुत ऊपर तक उड़ते हैं, पर चिड़ियों से भिन्न हैं। इनका मुंह चूहे जैसा होता है और कान भी होते हैं। स्तनधारी प्राणी होने के कारण चिड़ियों की भाँति ये अंडे नहीं बल्कि बच्चे देते हैं और बच्चों को दूध पिलाते हैं। शरद ऋतु के आखिर में यह आपस में मिलन करते है और मार्च या अप्रैल के मध्य तक बच्चे जनती हैं। चमगादड़ आकाश में उड़ने वाला एक स्तनधारी प्राणी है, जो पेड़ों की डाली अथवा अँधेरी गुफाओं के अन्दर उल्टा लटके रहते हैं। यह एकमात्र ऐसा स्तनधारी है जो दिन और रात में उड़ सकता है। इसके अग्रबाहु पंख मे परिवर्तित हो गये हैं जो देखने में झिल्ली (पेटाजियम) के समान लगते हैं। त्वचा की यह झिल्ली गरदन से लेकर हाथ की अँगुलियों तथा शरीर के पार्श्वभाग से होती हुई पूँछ तक चली जाती है एवं पंख का निर्माण करती है।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aisa Kaun Sa Pakshi Hai Jo Aanda Nahi Deta Hai