Explanation : कन्नड़ भाषा में आई लव यू को
नानू नीन्ना प्रीतिसुतैन (Naanu Ninnanu Preethisuthene) कहते है। सामान्य रूप से आई लव यू का अर्थ 'प्रेम की भावना को व्यक्त करना' होता है। इसलिए जब हम किसी को I Love You बोलते है, इसका मतलब हुआ कि हम उससे प्रेम करते है। वैसे I Love You एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है, इसमें भावानाऐं बसी हुई है।
अन्य भाषाओं में I LOVE YOU को कहते है–
आई लव यू को हिन्दी में कहते है – मुझे तुमसे प्यार है (Mujhe Tumse Pyaar Hai)
आई लव यू को फारसी में कहते है – दोसेत दरम (Doset Daram)
आई लव यू को भोजपुरी में कहते है – हम तोहरा से प्यार करीला (Ham Tahara Se Pyar Karila)
आई लव यू को मैथिली में कहते है – होम आहा से प्यार करी छह (Hom Ahaan Sei Pyaar Karey Chhi)
आई लव यू को नेपाली में कहते है – मा तिमलाई माया या फिर प्रेम गरछू (Ma Timlai Maya/Prem Garchu)
आई लव यू को संस्कृत में कहते है – त्वाही शिनहयामी (Tvayi Snihyaami)
आई लव यू को असमिया में कहते है – मोई तोमक भाल पाओ (Moi Tomak Bhal Pao)
आई लव यू को कश्मीरी में कहते है – मइ छा चैन माई (Mye Chha Chain Maai)
आई लव यू को बंगाली में कहते है – आमी तुमा के भालो बाशी (Ami Tomake Bhalobashi)
आई लव यू को कोंकणी में कहते है – तु मागेल मोगा छो (Tu magel moga cho)
....अगला सवाल पढ़े