Explanation : मराठी भाषा में आई लव यू को
मी तुला प्रेम करतो (Ho Me Tula Prem Karto/Kartey) कहते है। सामान्य रूप से आई लव यू का अर्थ 'प्रेम की भावना को व्यक्त करना' होता है। इसलिए जब हम किसी को I Love You बोलते है, इसका मतलब हुआ कि हम उससे प्रेम करते है। वैसे I Love You एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है, इसमें भावानाऐं बसी हुई है।
अन्य भाषाओं में I LOVE YOU को कहते है–
आई लव यू को असमिया में कहते है – मोई तोमक भाल पाओ (Moi Tomak Bhal Pao)
आई लव यू को कश्मीरी में कहते है – मइ छा चैन माई (Mye Chha Chain Maai)
आई लव यू को बंगाली में कहते है – आमी तुमा के भालो बाशी (Ami Tomake Bhalobashi)
आई लव यू को कोंकणी में कहते है – तु मागेल मोगा छो (Tu magel moga cho)
आई लव यू को सिंधी में कहते है – मा तोखे प्यार केदों अहयन (Maa Tokhe Pyar Kendo Ahyan)
आई लव यू को मणिपुरी में कहते है – इना नंनगूबू नुनगसी (Eina nangbu nungsi)
आई लव यू को गुजराती में कहते है – हो तने प्रेम करुं छूं (Hoo Thunay Prem Karoo Choo)
आई लव यू को राजस्थानी में कहते है – मैं तने प्यार करू (Main Tanne Pyaar Karoon)
आई लव यू को उड़िया में कहते है – मून तुमाको भाला पाए (Moon Tumakoo Bhala Paye)
आई लव यू को उर्दू में कहते है – मैं आप से प्यार करता हूं (Mai Aap Say Pyaar Karta Hoon)
....अगला सवाल पढ़े