वर्तमान में लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए कितने स्थान आरक्षित हैं?

(A) 74 स्थान एससी एवं 87 एसटी
(B) 84 स्थान एससी एवं 47 एसटी
(C) 84 स्थान एससी एवं 57 एसटी
(D) 94 स्थान एससी एवं 47 एसटी

parliament

Answer : 84 सीटें अनुसूचित जाति एवं 47 अनुसूचित जनजाति

वर्तमान में लोकसभा में 84 स्थान अनुसूचित जाति एवं 47 स्थान अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। भारत में दलितों की संख्या 25 करोड़ 9 लाख 61 हजार 940 है, यानि कुल आबादी में ये 24.4% है। इनमें 16 करोड़ 66 लाख 35 हजार 700 (16.2%) एससी हैं और 8 करोड़ 43 लाख 26 हजार 240 (8.2%) एसटी। उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार व तमिलनाडृ में दलितों की आधी आबादी है। देश के 148 जिलों में दलितों की आबादी 49.9% जबकि 271 जिलों में 19.9% है।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : How Many Seats Are Reserved For The Scheduled Castes And Scheduled Tribes In The Lok Sabha