वर्तमान में भारत के वायुसेना अध्यक्ष कौन है?

(A) बी.एस. धनोआ
(B) राकेश कुमार सिंह भदौरिया
(C) सतीश सरीन
(D) करुण कृष्ण मजूमदार

organisations-heads

Answer : राकेश कुमार सिंह भदौरिया

Explanation : वर्तमान में भारत के वायुसेना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह भदौरिया है। एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया 30 सिंतबर, 2019 से भारत के नए वायुसेनाध्यक्ष बने हैं, इस पद पर एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ जो उसी दिन सेवानिवृत्त हुए हैं का स्थान उन्होंने लिया है, इस नियुक्ति से पूर्व 1 मई, 2019 से वह वायु सेना के उपप्रमुख थे, एयर चीफ मार्शल धनोआ 31 दिसंबर, 2016 से वायु सेना प्रमुख थे, नव नियुक्त वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया वायु सेना के 26वें प्रमुख हैं। उन्हें 26 तरह के फाइटर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ाने में महारथ हासिल है। उनको 4250 घंटे तक फाइटर विमान और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ाने का अनुभव है।

राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए) से ट्रेनिंग ली है। उन्होंने बांग्लादेश के कमांड एंड स्टाफ कॉलेज से डिफेंस स्टडीज में मास्टर डिग्री हासिल की है। भदौरिया को 15 जून 1980 में वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में कमीशन दिया गया था। उनको प्रतिष्ठित स्वॉर्ड ऑफ ऑनर पुरस्कार के अलावा परम विशिष्ट सेवा मेडल (PVSM), अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM), वायु सेवा मेडल (VM) और एडीसी से भी सम्मानित किया जा चुका है। इससे पहले वो जगुआर स्क्वाड्रन कमांड, प्रीमियर एयर फोर्स स्टेशन, कमांडिंग अफसर ऑफ फाइट टेस्ट स्क्वाड्रन समेत कई जिम्मेदारियों को संभाल चुके हैं।

एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ट्रेनिंग कमांड के एयर अफसर कमांडिंग इन चीफ भी रह चुके हैं। भदौरिया की पत्नी का नाम आशा भदौरिया है। उनके एक बेटी और एक बेटा हैं।
Tags : अध्यक्ष करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी वर्तमान अध्यक्ष
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vartaman Mein Bharat Ke Vayusena Adhyaksh Kaun Hai