यहूदियों की धार्मिक पुस्तक का नाम क्या है?

(A) धम्मपद
(B) मूसा संहिता
(C) गुरु ग्रंथ साहिब
(D) त्रिपिटक

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : मूसा संहिता

Explanation : यहूदियों की धार्मिक पुस्तक का नाम मूसा संहिता है। मूसा संहिता या यहूदियों द्वारा लिखित नियम इब्रानी बाइबिल की पांच पुस्तकों से बना है – जिसे गैर यहूदियों के मध्य 'पुराने नियम' के रूप में जाना जाता है – ये वे नियम हैं जो परमेश्वर द्वारा मूसा को सिनाई पर्वत पर दिए गए थे और इसमें यहूदी धर्म के बाइबिल संबंधी सभी नियमों को शामिल किया गया था। यह पूर्णत: यहूदी धर्म के उपदेश, संस्कृति और प्रथा पर आधारित है।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Yahoodiyon Ki Dharmik Pustak Ka Naam Kya Hai