भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई थी?

(A) 1947
(B) 1950
(C) 1951
(D) 1952

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : 1950

Explanation : भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना 1950 में की गई थी। 1950 में भारत की सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी। सर्वोच्च न्यायालय भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है। भारत के प्रथम न्यायाधीश श्री एच जे कातिया थे। सर्वोच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश फातिमा बीवी थी।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Bharat Ke Sarvochch Nyayalaya Ki Sthapna Kab Ki Gayi Thi