वायु को संतृप्त कब माना जाता है?

(A) इसका दबाव न्यूनतम होता है
(B) इसकी सघनता अधिकतम होती है
(C) यह बंजर भूमि के ऊपर से बहती है
(D) इसमें जलवाष्प की मात्रा अधिक होती है

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : इसमें जलवाष्प की मात्रा अधिक होती है

Explanation : जब इसमें जलवाष्प की मात्रा अधिक होती है तब वायु को संतृप्त माना जाता है। जब एक दिए गए तापमान पर वायु के आयतन में जलवाष्प की अधिक मात्रा समाहित होती है, तब वायु को संतृप्त माना जाता है। जब आर्द्रता 100% होती है और वायु जल की और अधिक मात्रा को समाहित नहीं कर सकती तब वायु संमृप्तिकरण की स्थिति में होती है। संतृप्त वायु के शीतल होने पर वायु संकुचित होगी जिसके परिणामस्वरूप जल कोहरे, वर्षा, बर्फ, सहिम वृष्टि या ओला वृष्टि के रूप में निर्मुक्त होगा।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Vayu Ko Santript Kab Mana Jata Hai