ब्लड ग्रुप की खोज किसने की?

(A) कार्ल कोल्लर (Karl Koller)
(B) मॉरिस हिल्लेमन (Maurice Hilleman)
(C) कार्ल लैंडस्टीनर (Karl Landsteiner)
(D) एडवर्ड जेनर (Edward Jenner)

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : कार्ल लैंडस्टीनर (Karl Landsteiner)

Explanation : ब्लड ग्रुप की खोज कार्ल लैंडस्टीनर (Karl Landsteiner) ने की। ABO रक्त समूह बहुत महत्वपूर्ण रक्त समूह हैं, जो मानव शरीर के रक्त के प्रकार हैं। ये समूह ऑस्ट्रेलियन वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर के द्वारा खोजे गये थे। बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Blood Group Ki Khoj Kisne Ki