प्लूटो की खोज किस वर्ष की गई?

(A) 1931
(B) 1928
(C) 1929
(D) 1930

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : 1931

Explanation : प्लूटो की खोज 1931 वर्ष की गई। खगोलविद् क्लाइड टॉमबॉघ ने 18 फरवरी, 1930 को फ्लैग स्टाफ, एरिजोना में स्थित लॉवेल वेधशांला में प्लूटो की खोज की थी। आरंभ में इसे सौरमंडल का नौवां ग्रह माना जाता था। वर्ष 2006 में, अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) ने आधिकाधिक रूप से प्लूटो को ग्रह की श्रेणी से बाहर करते हुए इसे 'बौने (ड्वार्फ) ग्रह' का दर्जा प्रदान किया।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Pluto Ki Khoj Kis Varsh Ki Gayi