चौरी-चौरा में हिंसक घटना होने के बाद किस आंदोलन को वापस लिया गया?

(A) खिलाफत आंदोलन
(B) भारत छोड़ो आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) होम रूल आंदोलन

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : असहयोग आंदोलन

Explanation : चौरी-चौरा में हिंसक घटना होने के बाद असहयोग आंदोलन को वापस लिया गया। 4 फरवरी, 1922 को चौरी चौरा घटना के परिणामस्वरूप गांधी जी ने असहयोग आंदोलन वापस ले​ लिया। आंदोलन के हिंसक रूप लेने के कारण इस घटना में 3 नागरिकों सहित 23 पुलिसकर्मी मारे गए। इस घटना के परिणामस्वरूप कांग्रेस पार्टी विभाजित हो गई तथा कांग्रेस नेताओं के एक दल ने कांग्रेस खिलाफत स्वराज पार्टी की स्थापना की।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Chauri Chaura Mein Hinsak Ghatna Hone Ke Baad Kis Andolan Ko Wapas Liya Gaya