भारतीय रुपये का प्रतीक चिन्ह किस वर्ष अपनाया गया?

(A) वर्ष 2009
(B) वर्ष 2010
(C) वर्ष 2011
(D) वर्ष 2012

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : वर्ष 2010

Explanation : भारतीय रुपये का प्रतीक चिन्ह वर्ष 2010 में अपनाया गया। 5 मार्च, 2009 को भारत सरकार ने भारतीय रुपये के लिये एक चिन्ह निर्माण हेतु एक प्रतियोगिता की घोषणा की। जिसमें उदय कुमार द्वारा निर्मित चिन्ह को चुना गया था। रिजर्व बैंक ने डिप्टी गवर्नर की अध्यक्षता में गठित एक उच्चस्तरीय समिति ने भारतीय संस्कृति और भारतीय भाषाओं के साथ ही आधुनिक युग के बेहतर सामंजस्य वाले इस प्रतीक को अंतिम तौर पर चयन करने की सिफारिश की। यह डिजाइन 15 जुलाई, 2010 को भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक किया गया था।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Bhartiya Rupay Ka Prateek Chinh Kis Varsh Apnaya Gaya