किस ग्रह का कोई भी उपग्रह नहीं है?

(A) बृहस्पति
(B) मंगजल
(C) शुक्र
(D) नेपच्यून

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : शुक्र

Explanation : शुक्र ग्रह का कोई भी उपग्रह नहीं है। शुक्र सूर्य के दूसरा ग्रह है और छठवीं सबसे बड़ा ग्रह है। इसकी परिक्रमा पथ 108,200,000 किलोमीटर लंबा है। इसका व्यास 120103.6 किलोमीटर शुक्र का आकार और बनाटव लगभग पृथ्वी के बराबर है। इसलिए शुक्र को पृथ्वी की बहन कहा जाता है। जिसका कोई उपग्रह नहीं है।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Kis Grah Ka Koi Bhi Upgrah Nahi Hai