जल की बूदें किस कारण से इंद्रधनुष का निर्माण करती है?

(A) प्रकाश का परार्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का परावर्तन एवं अपवर्तन
(D) प्रकाश का प्रसार

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : प्रकाश का परावर्तन एवं अपवर्तन

Explanation : जल की बूदें प्रकाश का परावर्तन एवं अपवर्तन के कारण से इंद्रधनुष का निर्माण करती है। इंद्रधनुष भौतिक दृश्य-परावर्तन, अपवर्तन, प्रकीर्णन और पूर्ण आंतरिक परावर्तन की श्रृंखला का परिणाम है। वायु, जल और उनके मध्य की सीमाओं के साथ प्रकाश की अन्योन्यक्रिया के कारण इनमें से प्रत्येक घटक विद्यमान रहता है। इंद्रधनुष बूंदों के पृष्ठभाग से प्रकाश के परावर्तन और वर्षा की गिरती बूंदों में धूप के अपवर्तन का परिणाम है।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Jal Ki Bunde Kis Karan Se Indradhanush Ka Nirman Karti Hai