कीमोथेरेपी किस रोग के उपचार में दी जाती है?

(A) ह्रदय रोग
(B) गुर्दे की विफलता
(C) कैंसर
(D) हेपेटाइटस सी

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : कैंसर

Explanation : कीमोथेरेपी कैंसर के उपचार के लिये दी जाती है। जिससे कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट किया जाता है। कीमोथेरेपी कैंसर को सही करने का सबसे कारगर उपचार है। जब कैंसर आखिरी स्टेज में होता है तो कीमोथेरेपी से कैंसर पर काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है। कीमोथेरेपी के दौरान उन दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है जो कैंसर के सेल्स को खत्म करती हैं। इन दवाओं से ही ट्यूमर सिकुड़ जाते हैं और कैंसर फैलने से रुकता है।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Chemotherapy Kis Rog Ke Upchar Mein Di Jati Hai