खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस कौनसी है?

(A) द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (Liquified Natural Gas)
(B) संपीडित प्राकृतिक गैस (Compressed Natural Gas)
(C) द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (Liquified Petroleum Gas)
(D) संपीडित पेट्रोलियम गैस (Comprssed Petroleum Gas)

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (Liquified Petroleum Gas)

Explanation : खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस है। द्रवित पेट्रोलियम गैस को रसोई गैस के रूप में जाना जाता है। यह वस्तुत: कई हाइड्रोकार्बन गैसों का मिश्रण है। आजकल यह एक शीतलक (रेफ्रिजरेन्ट) के रूप में क्लोरोफ्लोरो कार्बन के स्थान पर क्रमश: अधिकाधिक प्रयुक्त होने लगी है क्योंकि इसके प्रयोग से ओजोन परत का कोई नुकसान नहीं होता है।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Khana Banane Mein Prayog Ki Jane Wali Gas Konsi Hai