भारत में पश्चिमी शिक्षा एवं अंग्रेजी भाषा शुरू करने की वकालत किसने की थी?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) राजा राममोहन राय
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : राजा राममोहन राय

Explanation : भारत में पश्चिमी शिक्षा एवं अंग्रेजी भाषा शुरू करने की वकालत राजा राममोहन राय ने की थी। राजा राममोहन राय को भारतीय पुनर्जागरण का अग्रदूत और आधुनिक भारत का जनक कहा जाता है। भारत में पश्चिमी शिक्षा एवं अंग्रेजी भाषा शुरु करने की वकालत राजा राममोहन राय ने की थी।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Paschimi Shiksha Evam Angreji Bhasha Shuru Karne Ki Vakalat Kisne Ki Thi