बर्लिन की दीवार को किस वर्ष ध्वस्त किया गया था?

(A) वर्ष 1999
(B) वर्ष 1989
(C) वर्ष 1982
(D) वर्ष 2000

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : वर्ष 1982

Explanation : बर्लिन की दीवार को वर्ष 1982 में ध्वस्त किया गया था। द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद जब जर्मनी का विभाजन हो गया, तो सैंकड़ों कारीगर और व्यवसायी प्रतिदिन पूर्वी बर्लिन को छोड़कर पश्चिमी बर्लिन में जाने लगे, इससे पूर्वी जर्मनी को आर्थिक और राजनैति रूप से बहुत हानि होने लगी। बर्लिन दीवार का उद्देश्य इसी प्रवासन को रोकना था। इसका निर्माण 13 अगस्त, 1961 को शुरु हुआ और 9 नवंबर, 1989 के बाद के सप्ताहों में इसे तोड़ दिया गया। बर्लिन दीवार के गिरने से पूरे जर्मनी में राष्ट्रवाद का उदय हुआ और पूर्वी जर्मनी के लोगों ने 'जर्मनी के पुनरेकीकरण के लिये मंजूरी दे दी। 3 अक्टूबर, 1990 को जर्मनी फिर से एक हो गया।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Berlin Ki Deewar Ko Kis Varsh Dhwast Kiya Gaya Tha