टाइम बैंक (Time Bank) किस राज्य में खुलेगा?

(A) हरियाणा
(B) उत्तराखंड
(C) मध्य प्रदेश
(D) दिल्ली सरकार

Answer : मध्य प्रदेश

Explanation : मध्य प्रदेश के खुशहाली विभाग ने 'टाइम बैंक' स्थापित करने की योजना बनाई है, जो एक घण्टे के लिए करेंसी उधार देना। इस करेंसी को नया कौशल सीखने के बदले एक्सचेन्ज किया जा सकता है ​तथा इसमें किसी प्रकार की कागजी मुद्रा की आवश्यकता नहीं होगी। यह सामाजिक जरूरतों को पूरा करने के लिए अप्रयुक्त सामाजिक क्षमता को जोड़ने का एक नया तरीका ​है। इसके अंतर्गत जब भी बैंक के किसी सदस्य को किसी सेवा की आवश्यकता होती है या वह किसी प्रकार कौशल जैसे बागवानी या गिटार बजाना, अर्जित करना चाहता है तो वह विशेष कौशल प्राप्त किसी अन्य सदस्य के साथ एक घण्टे के क्रेडिट का आदान प्रदान कर सकता है। आरंभ में स्थानीय नेटवर्क के माध्यम से खुशहाली विभाग के पास पंजीकृत 50000 स्वयं सेवक समुदाय आधारित टाइम बैंक का गठन करेंगे।

टाइम बैंक की अवधारणा सर्वप्रथम वर्ष 1827 में सिनसिनाटी टाइमस्टोर में सामने आई थी। प्रथम टाइम बैंक की स्थापना वर्ष 1973 में जापान में की गई थी। वर्तमान में विश्व के 32 देशों में 500 ऐसे समुदाय नेटवर्क हैं। मध्य प्रदेश में टाइम बैंक व्यक्ति व्यक्ति, व्यक्ति एजेंसी एवं एजेंसी एजेंसी विनिमय को संभव बनाएगा।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Time Bank Kis Rajya Mein Khulega