भारत सरकार के पास कितना टन सोना है?

(A) 646.6 टन
(B) 618.2 टन
(C) 1040 टन
(D) 24361 टन

Answer : 618.2 टन

Explanation : भारत सरकार के पास 618.2 टन सोना है। विश्व स्वर्ण परिषद् की वर्ष 2019 की रिपोर्ट के अनुसार भारत के पास 618.2 टन आरक्षित स्वर्ण है। जबकि सबसे ज्यादा आरक्षित सोना संयुक्त राज्य अमेरिका के पास 8133.5 टन सोना है। इसके पश्चात् जर्मनी (3366.8 टन), अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (2451.8 टन), इटली (245.8 टन), फ्रांस (24361 टन), रूस (22192 टन), चीन (1936.5 टन), स्विट्जरलैंड (1040 टन), और जापान (765.2 टन) का स्थान है। इस रिपोर्ट में पाकिस्तान 646.6 टन सोने के साथ 45वें स्थान पर है। ध्यातव्य है कि विगत दो दशकों में भारत में आरक्षित सोना काफी बढ़ा है। वर्ष 2000 में यह 357.8 टन था जो बढ़कर 618.2 टन हो गया है।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Sarkar Ke Paas Kitna Tan Sona Hai