विश्व का सबसे ऊँचा ज्वार भाटा कहाँ आता है?

(A) कच्छ की खाड़ी
(B) उत्तरी सागर
(C) फंडी की खाड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : फंडी की खाड़ी

Explanation : विश्व का सबसे ऊँचा ज्वार भाटा फंडी की खाड़ी (Bay of Fundy) में आता है। यह कनाडा की नोवा स्कोटिया और न्यू ब्रंसविक प्रांतों के बीच में स्थित है और अमेरिका के प्रमुख राज्य को स्पर्श करती है। बता दे कि सूर्य व चंद्रमा की आकर्षण शक्तियों के कारण सागरीय जल के ऊपर उठने तथ गिरने की घटना को ज्वार-भाटा कहते हैं। समुद्री जल जब एक तरंग के रूप में ऊपर उठाता है, तो उसे ज्वारक हा जाता है, किन्तु जब वही समुद्री जल पुन: पीछे हटता है अर्थात् सागर तली की और लौटने लगता है, तो उसे भाटा कहा जाता है। चंद्रमा के सामने वाले पृथ्वी के भाग से समुद्री जल का खिंचाव अधिक होता है, जिससे उच्चमतम ज्वार आता है। यही स्थिति पृथ्वी के पीछे भाग पर भी होती है, लेकिन ​इसका कारण चंद्रमा की आकर्षण शक्ति न होकर पृथ्वी का अपकेन्द्री बल होता है। ज्वार भाटा प्रत्येक स्थान पर 24 घण्टे में दो बार आता है, किंतु यह नियमित रूप से एक ही समय पर नहीं आता है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vishwa Ka Sabse Uncha Jwar Bhata Kaha Aata Hai