लाइसोसोम कहां पाया जाता है?

(A) उपापचय एंजाइम में
(B) श्वसन एंजाइम में
(C) ऑक्सीकरण एंजाइम में
(D) पाचक एंजाइम में

Question Asked : RRB Secunderabed TA Exam 22-08-2004

Answer : पाचक एंजाइम में

Explanation : लाइसोसोम पाचक एंजाइम में पाया जाता है। लाइसोसोम में झिल्ली से घिरी हुई संरचना होती हैं जिनमें पाचक एंजाइम होते हैं। RER इन एंजाइमों को बनाते हैं। लाइसोसोम बाहरी पदार्थ के कोशिका अंगकों के टूटे-फूटे भागों को पाचित करके कोशिका को साफ करते हैं।
सामान्य विज्ञान General Science GK किसी भी परीक्षार्थी एवं प्रतिभागी के लिए सफलता पाने में अत्यधिक उपयोगी होता है। इससे संबंधित प्रश्न, एसएससी, यूपीएससी, बैंकिंग, डिफेंस, रेलवे इत्यादि प्रमुख सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए अगर आपका सामान्य ज्ञान अच्छा है तो आसानी से बहुत कम समय में ज्यादा प्रश्न हल कर सकते हैं और अच्छे अंक ला सकते है।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lysosome Kaha Paya Jata Hai