कुतुब मीनार का निर्माण किसने पूरा करवाया था?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) फिरोज शाह तुगलक
(D) अकबर

Qutub Minar

Answer : इल्तुतमिश

Explanation : कुतुब मीनार का निर्माण इल्तुतमिश ने पूरा करवाया था। जबकि कुतुबुद्दीन ऐबक ने इसका निर्माण वर्ष 1193 में शुरू करवाया था। और वर्ष 1386 में कुतुबमीनार में आग लगने के बाद उसका पुनर्निर्माण फिरोज शाह तुगलक के समय हुआ। इस प्रश्न का उत्तर देते समय छात्र जल्दबाजी में गलत उत्तर लिख आते है।

ध्यान रहे कि कुतुबमीनार का निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1193 में शुरू करवाया था। लेकिन उसने इसका काम शुरू ही करवा सका था कि उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद इल्तुतमिश दिल्ली की गद्दी पर बैठा, उसने कुतुबमीनार में तीन मंजिलें जुड़वाईं। वर्ष 1386 में कुतुबमीनार में आग लगने के बाद उसका पुनर्निर्माण फिरोज शाह तुगलक के समय हुआ। कुछ इतिहासकार मानते हैं कि कुतुबुद्दीन ऐबक के नाम पर ही इस मीनार का नाम पड़ा जबकि कुछ बताते हैं कि बगदाद के संत कुतुबद्दीन बख्तियार काकी के नाम पर इस मीनार का नाम कुतुबमीनार पड़ा। 72.5 मीटर ऊँची यह मीनार यूनेस्को की विश्व धरोहर स्मारकों की सूची में भी शामिल है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Kutub Minar Ka Nirman Kisne Pura Karwaya Tha