कुतुब मीनार कहां पर स्थित है?

(A) दिल्ली
(B) जयपुर
(C) प्रयागराज
(D) आगरा

Qutub Minar

Answer : दक्षिण दिल्ली शहर के महरौली भाग में स्थित

Explanation : कुतुब मीनार दिल्ली के महरौली में स्थित है। इसकी ऊँचाई 72.5 मीटर (237.86 फीट) और व्यास 14.3 मीटर है। जिसके कारण यह विश्व की दूसरी और भारत की पहली सबसे ऊँची मीनार है। जिसका निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक ने जाम की मीनार से प्रेरित होकर 1193 में शुरू करवाया था। पर ऐबक केवल काम शुरू ही करवा सका था कि उसकी मृत्यु हो गई। इल्तुतमिश ने जो ऐबक के बाद दिल्ली की गद्दी पर बैठा, इसमें तीन मंजिलें जुड़वाईं। कुतुबमीनार में आग लगने के बाद उसका पुनर्निर्माण फिरोज शाह तुगलक के समय हुआ। कुछ इतिहासकार मानते हैं कि कुतुबुद्दीन ऐबक के नाम पर ही इस मीनार का नाम पड़ा जबकि कुछ बताते हैं कि बगदाद के संत कुतुबद्दीन बख्तियार काकी के नाम पर इस मीनार का नाम कुतुबमीनार पड़ा। 72.5 मीटर ऊँची यह मीनार यूनेस्को की विश्व धरोहर स्मारकों की सूची में भी शामिल है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Qutub Minar Kaha Par Sthit Hai