कौन सा सांप जहरीला नहीं होता है?

(A) अजगर
(B) किंग कोबरा
(C) रसेल ववाइपर
(D) क्रेट

Answer : अजगर

Explanation : अजगर सांप जहरीला नहीं होता है। वैसे भारत में पाये जाने वाले धामन, बैन्डेड कुकरी, ब्रॉन्ज बैक पेड़ वाला सांप, सैन्ड बोआ (रेत वाला अजगर) आदि सांपों में भी जगह नहीं होता है। वैसे यह तय कर पाना मुश्किल है कि कौन सा सांप जहरीला है और कौनसा गैर जहरीला। वास्तव में सांप (Poisonous) नहीं होते बल्कि वे (Venomous) होते हैं क्योंकि वे शरीर में जहर अन्त:क्षेप करते हैं। इसलिए बिना जगह वाले सापों को पहचानने के ​कई तरीके हो सकते है जैसे –
गैर विषैले सांप चमकीले रंग के नहीं होते हैं।
गैर जहरीले सांपों के सिर आमतौर पर संकीर्ण और लम्बे होते हैं।
आमतौर पर गैर जहरीले सांप के नुकीले (जहरीले) दांत नहीं होते हैं। लेकिन कुछ गैर जहरीले सांपों में भी यह दांत होते हैं।
पायथन (अजगर) जो दांतों की पंक्तियों से सुसज्जित हैं, गैर जहरीले होते हैं।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Related Questions
Web Title : Kon Sa Saap Jahrila Nahi Hota Hai