मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है? SSC MT (NT) Staff Exam 27-02-2011

(A) ह्रदय
(B) मस्तिष्क
(C) यकृत
(D) गुर्दा

Question Asked : SSC Combined Matric Level PT Exam 30-03-2008)

Answer : यकृत

Explanation : मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग यकृत है। मानव शरीर का सबसे बड़ा आंतरिक अंग यकृत (Liver) यह 15 से 22 cm लंबा तथा इसका भार 1.5 kg होता है। इसका प्रमुख कार्य पित्त का स्त्रावण, यूरिया का संश्लेषण, विषैले पदाथों से विषहरण विटामिनों का संश्लेषण इत्यादि।
सामान्य विज्ञान GK किसी भी परीक्षार्थी एवं प्रतिभागी के लिए सफलता पाने में अत्यधिक उपयोगी होता है। इससे संबंधित प्रश्न, एसएससी, यूपीएससी, बैंकिंग, डिफेंस, रेलवे इत्यादि प्रमुख सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए अगर आपका सामान्य ज्ञान अच्छा है तो आसानी से बहुत कम समय में ज्यादा प्रश्न हल कर सकते हैं और अच्छे अंक ला सकते है।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Manav Sharir Ka Sabse Bada Ang Kaun Sa Hai