क्लोरो फ्लोरो कार्बन को किस नाम से जाना जाता है?

(A) क्लोरोफार्म
(B) फ्रेऑन
(C) ग्लिसरॉल
(D) मार्श गैस

Question Asked : RRC इलाहाबाद रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 17-10-2013

Answer : फ्रेऑन

Explanation : क्लोरो फ्लोरो कार्बन को फ्रेऑन नाम से जाना जाता है। क्लारो-फ्लोरो कार्बन (CFC) एक कार्बनिक यौगिक है जो केवल कार्बन, क्लोरीन, हाइड्रोजन और फ्लोरीन परमाणुओं से बनता है। इसका उपयोग रेफ्रिजरेंट, प्रणोदक और विलायक के रूप में होता है। सीएफसी ओजोन परत को नुकसान पहुंचाता है। इसके एक अणु में ओजोन के एक लाख अणुओं को नष्ट करने की क्षमता होती है।
सामान्य विज्ञान GK किसी भी परीक्षार्थी एवं प्रतिभागी के लिए सफलता पाने में अत्यधिक उपयोगी होता है। इससे संबंधित प्रश्न, एसएससी, यूपीएससी, बैंकिंग, डिफेंस, रेलवे इत्यादि प्रमुख सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए अगर आपका सामान्य ज्ञान अच्छा है तो आसानी से बहुत कम समय में ज्यादा प्रश्न हल कर सकते हैं और अच्छे अंक ला सकते है।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chlorofluorocarbon Ko Kis Naam Se Jana Jata Hai