Explanation : आतिशबाजी में हरा रंग बेरियम स्थिति उपस्थिति के कारण होता है। रात में आतिशबाजी के दौरान आसमान में चमकने वाले लाल, नारंगी, पीले, हरे, नीले और बैंगनी रंग वाले चमक धातु लवण के उपयोग से बनाए जाते हैं। बेरियम क्लोराइड आतिशबाजी में हरा रंग प्रदर्शित करता है। धातु लवण जिन का आमतौर पर आतिशबाजी में इस्तेमाल होता है : स्ट्रॉन्शियम कार्बोनेट (लाल), कैल्शियम क्लोराइड (संतरा), सोडियम नाइट्रेट (पीला), बेरियम क्लोराइड (हरा) एवं कॉपर क्लोराइड (नीला)।
सनद रहे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में रसायन विज्ञान Chemistry GK से संबंधित ठोस, द्रव, गैस एवं गैस के नियम, रासायनिक संकेत, सूत्र तथा समीकरण, रासायनिक अभिक्रियाएं, रासायनिक गतिकी, तत्वों का अध्ययन, अक्रिय गैस, धातु एवं अधातु के प्रमुख यौगिक, प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण, आविष्कार, आविष्कारक, अनुसंधान संस्थान तथा विज्ञान की प्रमुख शाखाएं आदि पर अनेक प्रश्न पूछे जाते है।
....अगला सवाल पढ़े