भारत में किसने आमदनी पर कर की शुरुआत की थी?

(A) सर चार्ल्स वुड
(B) लॉर्ड मैकहोल
(C) जेम्स विल्सन
(D) विलियम जोन्स

Question Asked : UPRO/ARO (Mains) 2014

Answer : जेम्स विल्सन

Explanation : भारत में आयकर 24 जुलाई, 1860 को सर जेम्स विल्सन (James Wilson) द्वारा आरंभ किया गया था। यह ऐसा कर था जो चुनिंदा अमीरों, शाही परिवारों और ब्रिटिश नागरिकों पर लगाया जाता था। आधुनिक समय में आयकर व्यक्ति की आय पर लगाया जाने वाला एक वार्षिक कर है। बता दे कि भारत का पहला बजट ब्रिटिश वायसराय की काउंसिल के मेंबर (फाइनेंस) जेम्स विल्सन ने पेश किया था। यह प्रक्रिया 18 फरवरी 1860 को शुरू हुई थी। हालांकि इस दौरान 1867 तक वित्त वर्ष की अवधि 1 मई से 30 अप्रैल तक होती थी, लेकिन समय के साथ काफी कुछ बदला। इसके बाद भारत में 1 अप्रैल से 31 मार्च तक के लिए वित्त वर्ष की शुरुआत 1867 से हुई। इसके बाद देश में आजादी का दौर आया। जिसमें आजादी से पहले भारत का अंतरिम सरकार का बजट लियाकत अली खां ने पेश किया था।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Kisne Aamdani Par Kar Ki Shuruaat Ki Thi