भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है?

(A) बहराइच में
(B) रांची में
(C) झांसी में
(D) पटना में

Question Asked : UPPCS (Mains) 2012

Answer : झांसी में

Explanation : 'भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान' झांसी में स्थित है। इसकी स्थापना 1962 में हुई थी। झांसी में भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान (Indian Grass Land and Fodder Research Institute) की स्थापना करने का मुख्य कारण यहाँ सभी प्रमुख घासों का पाया जाना भी था। जिसके बाद वर्ष 1966 में इसका प्रशासनिक नियंत्रण भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली को सौंपा गया। इसके अतिरिक्त इस संस्थान में अखिल भारतीय चारा समन्वित परियोजना का संचालन भी किया जाता है। साथ ही संस्थान के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए देश-विदेश के सहयोग से अन्य परियोजनाएं सफलतापूर्वक संचालित की जाती है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharatiya Charagah Evam Chara Anusandhan Sansthan Kaha Sthit Hai