रिमोट कंट्रोल का आविष्कार किसने किया था?

(A) निकोला टेस्ला
(B) रोबेर्त अडलर
(C) यूजिन पोली
(D) स्टीव वोजनीयक

Answer : निकोला टेस्ला

Explanation : रिमोट कंट्रोल का आविष्कार निकोला टेस्ला ने किया था। निकोला टेस्ला एक सर्बियाई अमेरिकी आविष्कारक, भौतिकी विज्ञानी, यांत्रिक अ​भियंता, विद्युत अभियंता और भविष्यवादी थे जिन्होंने 1898 में एक प्रारंभिक रिमोट कंट्रोल को विकसित किया।
सनद रहे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ​भौतिक विज्ञान Physics GK से संबंधित सामान्य भौतिकी, ऊष्मा, तरंग गति और ध्वनि, प्रकाशिकी, स्थिर वैद्युतिकी, विद्युत धारा तथा चुम्बकत्व, आधुनिक भौतिकी, खगोलीय तथा अंत​रिक्ष विज्ञान, प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण, आविष्कार, आविष्कारक, अनुसंधान संस्थान, विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ आदि पर अनेक प्रश्न पूछे जाते है।
Tags : भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Remote Control Ka Avishkar Kisne Kiya Tha