साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटना का परिणाम है?

(A) बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण
(B) बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण
(C) अपवर्तन और परिक्षेपण
(D) ध्रुवण और व्यतिकरण

Question Asked : IAS 1993

Answer : बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण

Explanation : साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण परिघटना का परिणाम है। साबुन के पहले झाग में चमकदार रंगों का बनना बहुलित परावर्तन और व्यक्तिकरण का परिणाम है। जब किसी पारदर्शक पतली परत (पानी की सतह पर तेल की पतली परत या साबुन के घोल के बुलबुले) पर श्वेत प्रकाश आपतित किया जाता है तो परत के दोनों पृष्ठों से परावर्तित तथा अपवर्तित प्रकाश किरणों में व्यक्तिकरण (Interference) होता है। इस परिघटना के परिणामत: यह परत चमकदार दिखाई पड़ती है।
सनद रहे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ​भौतिक विज्ञान Physics GK से संबंधित सामान्य भौतिकी, ऊष्मा, तरंग गति और ध्वनि, प्रकाशिकी, स्थिर वैद्युतिकी, विद्युत धारा तथा चुम्बकत्व, आधुनिक भौतिकी, खगोलीय तथा अंत​रिक्ष विज्ञान, प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण, आविष्कार, आविष्कारक, अनुसंधान संस्थान, विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ आदि पर अनेक प्रश्न पूछे जाते है।
Tags : भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sabun Ke Patle Jhag Mein Chamakdar Rangon Ka Banana Kis Pratighatana Ka Parinam Hai